नई दिल्ली। सलमान खान द्वारा महिलाओं पर दिए एक शर्मनाक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हे नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। साथ ही एक हफ्ते के भीतर माफी मांगने को कहा है।
दअरसल अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान के प्रमोशन में जुटे सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी तुलना एक बलात्कार की शिकार महिला से की। उन्होंने कहा कि सुल्तान के लिए की जाने वाली ट्रेनिंग के बाद वह रेप की शिकार महिला जैसा महसूस करते थे और ठीक से चल भी नहीं पाते थे।
सलमान के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि सलमान खान जैसे अभिनेता ने महिलाओं पर इस प्रकार का बयान दिया। सिर्फ इसलिए कि वह एक सुपरस्टार है, वह ऐसे बयान देंगे। उन्होंने कहा कि आयोग ने सलमान को नोटिस जारी किया है और माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया है। ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि हमने नोटिस में सलमान से पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों बयान दिया।
भाजपा सांसद शायना एनसी ने ट्वीट में कहा ‘हो सकता है कि गलती से सलमान की जुबान फिसल गयी हो, खैर कारण जो भी हो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई भी कारण हो सलमान को माफी मांगनी चाहिए।
वहीं सलमान खान के इस बयान की आलोचना सोशल नेटवर्किंग पर भी हो रही है। उनके प्रशंसकों ने इस बयान को महिलाओं पर एक अभद्र टिप्पणी बताई।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …