Breaking News
Home / breaking /  राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत फिल्म ‘मीराधा’ का 19 को होगा देशभर में प्रदर्शन

 राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत फिल्म ‘मीराधा’ का 19 को होगा देशभर में प्रदर्शन

add kamalmeeradha

रतलाम। सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म ‘मीराधा’ भक्ति और समर्पण भाव से बनी एक सामाजिक फिल्म है, जिसमें राजस्थानी भाषा, वेशभूषा, संस्कृति को आधुनिक रुप से दर्शाया गया। राजस्थान के भीलवाड़ा में फिल्म का अधिकांश भाग फिल्माया गया है, जिसमें बेटी-बचाओं, बेटी-बढ़ाओं, बेटी-पढ़ाओं, नशा मुक्ति, मुफ्त चिकित्सा एवं समग्र स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखा गया है।

यह जानकारी फिल्म के निर्माता सूर्यप्रकाश जेथलिया ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए दी। उनके साथ फिल्म अभिनेता संदेश गौर, अभिनेत्री सुहानी जेथलिया, सहायक कलाकार कु.वीनस जैन भी उपस्थित है। उन्होंने बताया कि इस एतिहासिक फिल्म का 19 अगस्त को अखिल भारतीय प्रदर्शन होगा। इसी सिलसिले में यह टीम यहां आई है।

हमारी मंशा है कि पूरे भारत में इस फिल्म को सरकार मनोरंजन कर से मुक्त करे। उन्होंने कहा कि मीरा-राधा व कृष्ण की कहानी को आधुनिक तरीके से कहने वाली इस फिल्म के गानों में जावेद अली और शान जैसे गायकों ने आवाज दी है। फिल्म का निर्देशन आशीष सिन्हा ने किया है। भिलवाड़ा के अर्चित टांक और अनुप माहेश्वरी ने म्यूजिक एवं कॉरियोग्राफी में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक होकर भी रोमांस से भरपूर है, जो दर्शकों के लिए आकर्षक आकर्षण का केंद्र होगी और परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

उन्होंने बताया की इस फिल्म के अभिनेताओं के साथ इस गाने को बोल लिखने वाले गीतकारों का भी चयन फेसबुक के माध्यम से हुआ है। फिल्म के केमरामेन विकास सक्सेना एवं संपादन प्रवेश सक्सेना ने किया है। यह भी राजस्थान के ही है।

इस फिल्म के अभिनेता संदेश गौर मूलरुप से नागपुर के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीआईडी, प्रतिज्ञा, सरस्वती चंद्र, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और एक लक्ष्य जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। किसी फिल्म में काम करने का उनका यह पहला अवसर है।

फिल्म में मीरा की भूमिका अदा कर रही वीनस जैन का ननिहाल रतलाम में ही है। उन्होंने कहा कि भारतीय नाट्यम में उनकी रूचि है। उन्होंने इसमें प्रशिक्षण भी लिया है तथा सौ से अधिक मंचीय कार्यक्रम भी उन्होंने प्रस्तुत किए है। यह उनकी पहली फिल्म है। उन्हें इस फिल्म में काम करने से काफी अनुभव मिला है और उम्मीद है कि यह फिल्म जनता को काफी पसंद आएगी।

फिल्म में राधा की भूमिका अदा कर रही सुहानी जेथलिया निर्माता सूर्यप्रकाश जेथलिया की बेटी है। यही फिल्म की हिरोईन भी है, जो संगीत की अच्छी जानकार है और गायक भी। वे इस फिल्म की सफलता की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी पेटर्न पर यह फिल्म बनी है, जिसमें राधा-कृष्ण की भूमिका को आधुनिक रुप दिया गया है। भीलवाड़ा में फिल्माई गई यह पहली फिल्म है। मुंबई , सिलवासा में भी इस फिल्म की शुटिंग हुई है।

निर्माता श्री जेथलिया ने कहा कि इस फिल्म के जरिए हम बेटियों व महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाने के साथ-साथ सर्वधर्म सद्भाव का संदेश भी दे रहे है, जिससे हरदर्शक इससे जुड़ा हुआ महसूस करेगा। अंत में आभार कीर्ति बडज़ात्या ने व्यक्त किया जो वीनस के मामा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *