भोपाल। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट के साथ ‘ए’ श्रेणी में मंजूरी दे दी है। यह फिल्म पंजाब के युवाओं में मादक पदार्थ की लत को लेकर बनाई गई है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म अनुमानत 17 जून को रिलीज होगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने बताया कि 13 कट के बाद आज हमने उड़ता पंजाब को ए वयस्क श्रेणी में मंजूरी दे दी।
बड़ी संख्या में फिल्म के दृश्य काटे जाने की सलाह देने के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए निहलानी ने कहा कि सीबीएफसी के नौ सदस्यों ने फिल्म देखी और 13 कट के बाद सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दे दी गई। सीबीएफसी का काम अब खत्म हो गया है। अब अदालत में जाना निर्माता पर निर्भर करता है। हम आदेश क्रियान्वित करेंगे। एक सवाल के जवाब में निहलानी ने कहा किजो लोग मुझे घटिया कहते हैं, वे स्वयं घटिया हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘चमचा’ नहीं कहा।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …