Breaking News
Home / breaking / फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट के साथ ‘ए’ श्रेणी में मंजूरी

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट के साथ ‘ए’ श्रेणी में मंजूरी

udata punjab
भोपाल। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट के साथ ‘ए’ श्रेणी में मंजूरी दे दी है। यह फिल्म पंजाब के युवाओं में मादक पदार्थ की लत को लेकर बनाई गई है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म अनुमानत 17 जून को रिलीज होगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने बताया कि 13 कट के बाद आज हमने उड़ता पंजाब को ए वयस्क श्रेणी में मंजूरी दे दी।
बड़ी संख्या में फिल्म के दृश्य काटे जाने की सलाह देने के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए निहलानी ने कहा कि सीबीएफसी के नौ सदस्यों ने फिल्म देखी और 13 कट के बाद सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दे दी गई। सीबीएफसी का काम अब खत्म हो गया है। अब अदालत में जाना निर्माता पर निर्भर करता है। हम आदेश क्रियान्वित करेंगे। एक सवाल के जवाब में निहलानी ने कहा किजो लोग मुझे घटिया कहते हैं, वे स्वयं घटिया हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘चमचा’ नहीं कहा।

Check Also

लो, अब गुड़ भी नकली : टीम ने फैक्ट्री पकड़ी, 9 हजार किलो गुड़ जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद ग्राम देराठूं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *