Breaking News
Home / बॉलीवुड / कंगना रानौत को सम्मन, हाजिर होने से इंकार

कंगना रानौत को सम्मन, हाजिर होने से इंकार

kangna

फर्जी आईडी मामला

मुंबई। मुंबई पुलिस ने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रानौत और उसकी बहन को अपने बयान रिकार्ड

कराने का सम्मन भेजा है। अभिनेता रितिक रोशन ने कथित तौर पर फर्जी मेल आईडी बनाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने यह सम्मन भेजा है ।
रितिक के उपनगर बांद्रा कुर्ला पुलिस थाने में शिकायत के बाद उनके नाम पर एक फर्जी ईमेल आईडी बनाने और उसके प्रसंशकों से चैटिंग करने के लिए उसका इस्तेमाल करने के खिलाफ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
हाल ही जब रितिक और कंगना ने जब एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजा गया, तो ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने बताया कि मेल के जरिए रितिक से बातचीत करती थीं। हालांकि रितिक ने इसका खंडन किया और कहा कि उन्होंने वह ईमेल आईडी नहीं बनाई थी। कंगना के वकील रिजवान सिद्दकी ने एक बयान में बताया कि बीकेसी पुलिस स्टेशन की साइबर अपराध शाखा ने अभिनेत्री और उनकी बहन रंगोली एक हफ्ते के भीतर अपने बयान दर्ज करने के लिए सम्मन दिया है ।
सम्मन के जवाब में सिद्दकी ने बताया कि कोई भी पुलिस अधिकारी उनके मुवक्किल कंगना और उनकी बहन को भारतीय दंड संहिता की धारा 160 के तहत बतौर गवाह किसी पुलिस स्टेशन में बयान रिकार्ड कराने के लिये तलब नहीं कर सकता ।
इससे पहले रितिक ने कंगना का नाम लिये बगैर पुलिस से शिकायत थी कि उन्हें एक प्रशंसक से फर्जी मेल आईडी का पता लगा है।

Check Also

मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट

मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *