मुंबईं। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह नीरजा भनोत का किरदार निभाकर खुद को खुशनसीबी मानती है। सोनम ने राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म नीरजा में अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों से आम लोगों की जान बचाने वाली देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोत का किरदार निभाया है।
सोनम का कहना है कि इस फिल्म में काम कर खुद को खुशनसीब मानती है। वह इस फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुयी है। सोनम ने कहा, ”मैं बेहद खुशनसीब हूँ कि मुझे नीरजा का किरदार निभाने का अवसर मिला। मैं जब नीरजा की मां से मिली तो बेहद भावुक हो गयी। नीरजा के बारे में मैं अधिक से अधिक लोगो को बताना चाहती थी इसलिये फिल्म में काम किया।
उल्लेखनीय है कि सात सितम्बर, 1963 को जन्मी नीरजा भनोत का सपना बचपन से ही हवा में उडऩे का था। पांच सितम्बर 1986 को पैनएम की उड़ान संख्या 73 को करांची में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। इसमें सवार यात्रियों की जान बचाते हुये नीरजा भनोत की मौत हो गयी थी। उनको मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया था। ‘नीरजाÓ में शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 19 फरवरी को प्रदर्शित होगी ।