मुंबई। बहुचर्चित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी दीपक कुमार को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। जांच करने वाले अधिकारियों ने पाया है कि सेंसर बोर्ड की मूल कॉपी चोरी हुई और इसके बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। फिल्म निर्माता फैंटम फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक कानूनी सत्यजीत मुखर्जी ने इंटरनेट पर फिल्म को अवैध तरीके से अपलोड करने के मामले में 15 जून को साइबर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
Check Also
मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट
मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …