मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘कुली’ के सेट पर गंभीर चोट लगने से पहले ही अभिनेत्री स्मिता पाटिल को बुरा सपना आ गया था। खुद अमिताभ ने इसका खुलासा किया।
उन्होंने स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन पर लेखक मैथिली राव की पुस्तक ‘स्मिता पाटिल:ए ब्रीफ इंकंडेसंस’ के विमोचन पर यह बात साझा की।
अमिताभ ने कहा कि एक बार कुली की शूटिंग के लिए वे बेंगलुरु में थे। रात को लगभग दो बजे उन्हें स्मिता पाटिल का फोन आया। वे चकित थे क्योंकि उन्होंने कभी ऐसे समय में उनसे बात नहीं की थी। उन्हें लगा कि कोई ज़रूरी बात होगी, तभी फ़ोन आया होगा।
अमिताभ ने बताया कि “स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मैंने कहा हां, तो वे बोलीं कि उन्होंने मेरे बारे में एक बुरा सपना देखा है इसलिए इतनी रात को फोन किया।”
बिग बी के मुताबिक इसके ठीक अगले ही दिन फ़िल्म के सेट पर दुर्घटना हो गई थी।
मालूम हो कि वर्ष 1982 में ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उन्हें ठीक होने में कई महीने लग गए थे।
बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ स्मिता पाटिल ने फ़िल्म ‘नमक हलाल’ में काम किया था।