Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / भीलवाड़ा में दो दिवसीय नामदेव गरबा उत्सव आज से

भीलवाड़ा में दो दिवसीय नामदेव गरबा उत्सव आज से

dandiya
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में 8 व 9 अक्टूबर को दो दिवसीय गरबा का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन गरबा में सभी महिलाएं लाल चूंदड़ी व पुरुष धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा में गरबा करेंगे। अगले दिन महिला राजपूती पोशाक या राजस्थानी बेस पहनकर और पुरुष कुर्ता पायजामा या धोती कुर्ता पहनकर गरबा करेंगे।

add
मेवाड़ महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद मेहर व महामंत्री बालमुंकुद तोलम्बिया के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से नवरात्र के शुभ अवसर पर दो दिवसीय गरबा और एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजन संत नामदेव भवन, संजय कॉलोनी में होंगे।
महासभा ने सकल भीलवाड़ा के साथ-साथ आसपास के सभी कस्बों के समाज बन्धुओं से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है।

add-godreg
ये रहें कार्यक्रम
रक्तदान शिविर
9 अक्टूबर दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक
गरबा आयोजन
8 व 9 अक्टूबर शाम 7.15 बजे से 10.30 बजे तक
7.15 बजे : मां जगदम्बे जी की आरती
7.30 बजे से 8.30 बजे तक : बच्चों का राउंड ( 5-15 साल तक के )
8.30 बजे से 9.30बजे तक = महिला राउंड ( 15 वर्ष तथा ऊपर की महिलाएं )
9.30 बजे से 10.30 बजे तक = पुरुषों का राउंड ( 15 वर्ष तथा ऊपर के पुरुष )

 

संबंधित खबर के लिए क्लिक करें

भीलवाड़ा में नामदेव समाज का रक्तदान शिविर कल, अब तक 64 का पंजीयन

goo.gl/a5ECw9

Check Also

गैंगरेप के बाद बच्ची को भट्टी में जिंदा जलाने वालों को फांसी की सजा

भीलवाड़ा। राजस्थान के शाहपुरा जिले के कोटड़ी में बहुचर्चित नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं उसकी कोयले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *