Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नामदेव छीपा दम्पती ने की देहदान की घोषणा

नामदेव छीपा दम्पती ने की देहदान की घोषणा

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। परमार्थ के लिए भीलवाड़ा निवासी नामदेव छीपा के एक दम्पती ने अपनी देहदान की घोषणा करके समाज का नाम रोशन करने के साथ ही इंसानियत की मिसाल पेश की है। ये विरले हैं आर.के.कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश छीपा व उनकी धर्मपत्नी शांता देवी छीपा।

adddehdan

पेशे से निजी बस कंडक्टर रहे ओमप्रकाश छीपा का मानना है कि मानव कल्याण के लिए अपनी देहदान करने से बड़ा कोई दान नहीं है। मानव जीवन बचाने के लिए चिकित्सकों को कई तरह के परीक्षण करने पड़ते हैं, शरीर रचना विज्ञान पढऩा पड़ता है। इसके लिए देह की जरूरत होती है। डॉक्टरी पढ़ रहे स्टूडेंट इस देह को गुरु मानकर पूजते हैं और उससे ज्ञान हासिल करते हैं। अगर मरणोपरांत कोई अपनी देह इस कार्य के लिए समर्पित करता है तो वह हमेशा के लिए अमर होता है। साथ ही उसकी देह मानव जाति के काम आती है। इसी भावना से उन्होंने व उनकी पत्नी ने पुत्र राजेन्द्र छीपा व पुत्रवधू ज्योति छीपा सहित सभी परिजन की सहमति से देहदान का निर्णय किया। छीपा दम्पती ने जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग से संपर्क किया और तमाम कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए मरणोपरांत देहदान की घोषणा की। ऐसे परमार्थी दम्पती को नामदेव न्यूज डॉट कॉम का प्रणाम।

 

संबंधित खबर के लिए क्लिक करें

दिव्यांगों की सेवा में जुटे हैं सीकर के मनोहर टेलर

goo.gl/OSfMSx

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *