भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कुछ हिस्से दीपावली बाद छुटपुट बारिश से तर हो सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से ऐसे योग बन रहे हैं। बारिश के बाद प्रदेश में ठंड का असर बढ़ेगा और शीत ऋतु का आगमन होगा। इसके अलावा भी कुछ प्रभाव पड़ सकते हैं।
हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने अभी इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है लेकिन ज्योतिशास्त्र ग्रह नक्षत्रों की चाल को देखकर अपनी इस बात पर कायम है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 13 नवंबर को शाम 6 बजे शनि ग्रह पश्चिम दिशा में अस्त होगा। जो कि एक माह से भी ज्यादा समय तक अस्त रहेगा। ऐसे में दीपावली के ठीक दो दिन बाद 13 नवंबर को भाईदूज के दिन वर्षा के योग बन रहे हैं। ऐसा शनि ग्रह के अस्त होने के कारण होगा।
इस स्थिति में जैसे ही शनि ग्रह अस्त होगा वर्षा का योग बनेगा और इसके साथ ही ठंड में बढ़ोत्तरी होगी। शनि ग्रह आगामी 16 दिसंबर को रात 12 बजे पूर्व दिशा में उदित होगा। इस दौरान भी वर्षा के योग बनेंगे।
ज्योतिषशास्त्र की माने तो शनि के अस्त होने से आपराधिक गतिविधियां बढ़ती हैं और न्यायिक व्यवस्था प्रभावित होती हैं। जबकि शनि के उदित होने पर न्याय क्षेत्र में बड़े फैसले आते हैं। जिन जातकों की जन्म कुंडली में साढ़े साती एवं ढैय्या शनि का प्रभाव चल रहा है उन्हें कुछ राहत अनुभव होगा।