कुल की रस्म के साथ 9 मई को होगा उर्स संपन्न
अजमेर। सूफी संत बाबा बादामशाह का 52वां सालाना उर्स एवं भण्डारा रविवार से सोमलपुर स्थित बाबा साहब की दरगाह शरीफ पर बड़ी शानो अजमत एवं श्रद्धा के साथ शुरू हुआ। उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि रविवार प्रात: 7 बजे गुसल दिया गया। इसके बाद मीलाद शरीफ एवं कुरानखानी हुई। तत्पश्चात सुमिरन ध्यान किया गया। सोमवार सुबह प्रात: 4 बजे तक वर्तमान गुरु मुनेन्द्र दत्त मिश्रा ‘उवैसी’ की सदारत में प्रतिवर्ष की भांति कव्वालियों की महफिल आयोजित की जाएगी। जिसमें नगर एवं बाहर से आईं कव्वालों की पार्टियां बाबा साहब की शान और अकीदत में कलाम पेश करेंगी। महफिल के बाद सुबह सभी कव्वाल पार्टियों द्वारा सामूहिक रूप से रंग व सलाम पेश किया जाएगा इसके पश्चात कुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण के साथ उर्स का समापन होगा।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …