Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / वर्जिनिटी टेस्ट कराओ, स्कालरशिप पाओ

वर्जिनिटी टेस्ट कराओ, स्कालरशिप पाओ

south africaan students

साउथ अफ्रीका के उथूकेला में स्कूल-कॉलेज जाने वाली ‘वर्जिन’ स्टूडेंट्स को जिले की महिला मेयर स्कॉलरशिप दे रही हैं। मेयर डूडू मोजिबूको ने कहा है जब तक ये स्टुडेंट्स वर्जिन रहेंगी तब तक उन्हें यह स्कॉलरशिप मिलती रहेगी। स्कॉलरशिप के लिए गर्ल्स स्टूडेंट्स को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना होगा। ‘यूएसए डॉट कॉम’ में छपी थबर के अनुसार साउथ अफ्रीका के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स का वर्जिनिटी टेस्ट संविधान में प्रतिबंधित नहीं है। उथूकेला की मेयर का ऑफिस हर साल 100 से ज्यादा वर्जिन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देगा। मेयर ऑफिस ने कहा कि यह स्कॉलरशिप तभी तक चालू रहेगी जब तक वो अपनी वर्जिनिटी कायम रखेंगी। दक्षिण अफ्रीका की इस मेयर ने यह स्कीम एड्स के खतरे और हालात को देखते हुए उठाया है। दक्षिण अफ्रीका के बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार पिछला साल खत्म होने तक कम उम्र की लगभग 20000 स्टूडेंट्स प्रेग्नेंट हुई थी। इनमें से कुछ तो ऐसी थीं जो प्राइमरी स्कूल्स में पढ़ रही थीं

Check Also

चमत्कार : मौत के 3 घंटे बाद जिंदा हुआ बुजुर्ग, परिवार कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी

करनाल। हरियाणा में करनाल के 75 साल के जिस बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *