कोझिकोड। एक कॉलेज छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे कॉलेज आने से इसलिए मना कर दिया गया है क्योंकि उसने मुस्लिम लड़के से शादी की है। केरल के कोझिकोड में मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अब इस मामले की शिकायत केरल राज्य महिला आयोग के पास ले जाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, इस छात्रा को एक मुस्लिम युवक से प्यार हो गया। दोनों ने 1 फरवरी को कोर्ट में जाकर शादी कर ली। शादी के 1 हफ्ते बाद जब वो कॉलेज आई तो कॉलेज प्रशासन ने उसके कॉलेज आने पर पाबंदी लगा दी।
छात्रा के मुताबिक कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चूंकि उसने अपने अभिभावकों से शादी की अनुमति नहीं ली इसलिए उसे कॉलेज में पढ़ने नही दिया जाएगा। छात्रा ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन ने उससे कहा है कि अगर वो इस्लाम धर्म अपना लेती है तो उसे कॉलेज में आने देने पर सोचा जा सकता है।
वहीं कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के आरोपों को गलत बताया है। प्रशासन का कहना है कि छात्रा 10 दिन से अधिक तक कॉलेज से गायब रही थी, इसलिए उसे अभिभावकों के साथ आने के लिए कहा गया था।