भोपाल। हाल ही एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में खुलासा हुआ कि भारतवासियों की खुशियों का प्रतिशत कम हो रहा है। यह खबर ‘नामदेव न्यूज डॉम कॉम’ ने प्रमुखता से पब्लिश की थी। इसी कड़ी में मध्यप्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है। भूटान के हैप्पीनेस इंडेक्स मॉडल से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस आनंद का मंत्रालय बनाने की घोषणा की है। इसके जरिए लोगों के जीवन से तनाव दूर करने एवं उन्हें आनंद में रहने के उपाय बताए जाएंगे।
चौहान ने कल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कहा कि मनुष्य के जीवन में सिर्फ भौतिक खुशहाली और समृद्धि से आनंद नहीं आ सकता। हैप्पीनेस मंत्रालय का मकसद लोगों को निराशा में आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकना है, ताकि समाज में सकारात्मकता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि हैप्पीनेस मंत्रालय बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। मुझे इसकी प्रेरणा भूटान से मिली। भूटान नरेश ने 1970 के दशक में भूटान में हैप्पीनेस इंडेक्स की अवधारणा को लागू किया था। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की खुशहाली का आकलन केवल भौतिक विकास से नहीं किया जा सकता। इसलिये इस म त्रालय का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद के अगली बैठक में हैप्पीनेस मंत्ररलस के गठन के प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि प्रस्तावित मंत्रालय द्वारा लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिये योग, ध्यान, सांस्कृतिक आयोजन जैसे सभी उपाय किये जाएंगे।