शिलांग से 96 किमी दूर Dwaki नामक स्थान है जहां Umngot नदी बहती है | इस नदी का जल इतना साफ व पारदर्शी (crystal clear) है कि दूर से ही नदी का तल दिखाई देता है तथा नदी पर चलती नाव की छाया भी इसके तल पर स्पष्ट दिखाई देती है व ऐसा प्रतीत होता है कि नाव हवा में चल रही है | यह स्थान बहुत ही सुंदर व दर्शनीय है |
Check Also
चमत्कार : मौत के 3 घंटे बाद जिंदा हुआ बुजुर्ग, परिवार कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी
करनाल। हरियाणा में करनाल के 75 साल के जिस बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार …