Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / दुनिया की अनोखी डेयरी जहां गायें पीती हैं आरओ का पानी

दुनिया की अनोखी डेयरी जहां गायें पीती हैं आरओ का पानी

m7
बच्चन से लेकर अंबानी तक पीते हैं यहां का दूध
पूना। मंचर में भाग्यलक्ष्मी नाम से चल रही डेयरी का दूध अंबानी परिवार, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर जैसी सेलिब्रिटी तक पीते हैं। यह फार्म 27 एकड़ में फैला है। इसमें 3500 गाय, 75 कर्मचारी, 12000 कस्टमर, 80 रुपए लीटर दूध। फार्म के मालिक देवेंद्र शाह अपने आप को देश का सबसे बड़ा ग्वाला कहते हैं। वे कपड़े का धंधा छोड़ दूध के कारोबार में आए। ‘प्राइड ऑफ काउ’ प्रोडक्ट 175 कस्टमर्स के साथ शुरू किया था, आज उनके मुंबई और पूना में 12 हजार से ज्यादा कस्टमर है। इनमें कई सेलेब्स भी शामिल हैं।

कुछ रोचक फैक्ट

– पुराने कस्टमर की रेफरेंस के बिना नहीं बनता नया कस्टमर।

– दूध सीधा पाइपों के जरिए साइलोज में और फिर पॉश्चुराइज्ड होकर बोतल में बंद हो जाता है।
-मशीनों से एक बार में 50 गाय का दूध निकाला जाता है जिसमें सात मिनट लगते हैं।
– यहां 54 लीटर तक दूध देने वाली गाय है।
– हर साल 7-8 हजार पर्यटक फार्म घूमने आते हैं।
– दूध निकालने से लेकर पैकिंग तक नहीं लगता इंसानी हाथ।
– गाय का दूध निकालने से लेकर बॉटलिंग तक का पूरा काम ऑटोमैटिक होता है।
– फार्म में दाखिल होने से पहले पैरों पर पाउडर से डिसइंफेक्शन करना जरूरी है।
– दूध निकालने से पहले हर गाय का वजन और तापमान चेक होता है।
– बीमार गाय सीधे अस्पताल में भेजी जाती है।

ये मिलती हैं सुविधाएं
– गायें आरओ का पानी पीती हैं।
– 24 घंटे बजते रहते हैं गाने।
– मौसम के हिसाब से डॉक्टर बताता है गायों की डाइट।
– दूध निकालते समय रोटरी में जब तक गाय रहती है, जर्मन मशीन से उसकी मसाज होती रहती है।
– गायों के लिए बिछाया गया रबर का मैट दिन में 3 बार साफ होता है।

Check Also

चमत्कार : मौत के 3 घंटे बाद जिंदा हुआ बुजुर्ग, परिवार कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी

करनाल। हरियाणा में करनाल के 75 साल के जिस बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *