Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / गाय की प्रसव पीड़ा देख सिपाही ने कराई डिलेवरी

गाय की प्रसव पीड़ा देख सिपाही ने कराई डिलेवरी

cow5

ग्वालियर। शहर में गश्त लगाते समय एक सिपाही से गाय की प्रसव पीड़ा देखी नहीं गई। वह तुरंत जीप से उतरा और उसने गाय की डिलेवरी कराने में मदद की। इससे गाय को राहत मिली ही, साथ में एक सुंदर बछड़े ने भी जन्म ले लिया। गौशाला भेजा गाय और बछड़े को।

यह मामला ग्वालियर के माधौगंज इलाके का है। यहां पर क्राइम ब्रांच की एक टीम गश्त पर थी। उसी दौरान सड़क पर एक गाय को प्रसव पीड़ा से कराहते हुए पुलिस ने देखा। पहले तो यह टीम आगे बढ़ गई। जीप में सवार एक सिपाही जयराम यादव से गाय का दर्द देखा नहीं गया। वह तुरंत जीप से नीचे उतरा और गाय के पास पहुंच गया। जयराम ने तुरंत गाय की प्रसव कराने में मदद की और जो बच्चा बाहर नहीं निकल रहा था, उसमें मदद की।

नर्स की तरह ड्यूटी 

जयराम ने ठीक वैसे ही काम किया, जैसे एक नर्स करती है। इस तरह उसने गाय की सुरक्षित डिलेवरी करा दी। इस मदद से गाय को दर्द से राहत मिली और सुरक्षित डिलेवरी भी हो गई। सुरक्षित डिलेवरी कराने के बाद जयराम गश्त करने चला गया। बाद में गाय और बछड़े को सुरक्षित गौशाला भिजवाया गया।

Check Also

आज घरों में यूं करें विनायक स्थापना, मूर्ति नहीं तो साबुत सुपारी को ही मानिए गणेश

न्यूज नजर डॉट कॉम  आज 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हो गया है। अगर आप भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *