Breaking News
Home / जयपुर / इस बार सांगानेर की बारी, 11 नवम्बर को होगा विवाह सम्मेलन

इस बार सांगानेर की बारी, 11 नवम्बर को होगा विवाह सम्मेलन

namdevnews
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। जयपुर जिले के सांगानेर उपनगर में देवउठनी एकादशी पर 11 नवम्बर को नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में यह सम्मेलन विट्ठल नामदेव नगर में होगा। इसमें पंजीयन शुल्क 16501 रुपए तय किया गया है। साथ ही भातियों के लिए 1501 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

add
संयोजक रामस्वरूप गोठरवाल ने बताया कि पंजीयन के लिए उनके मोबाइल नंबर 9352827629 सहित अन्य पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

wedding2
गौरतलब है कि जयपुर जिले में काफी संख्या में नामदेव छीपा परिवार निवास करते हैं। सांगानेर और बगरू में समाज के लोग बहुतायत में हैं जो छपाई कार्य से जुड़े हैं। जयपुर, सांगानेर व बगरू के समाजबंधुओं के बीच आपसी सहमति है जिसके तहत तीनों जगह क्रमबद्ध तरीके से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं। पिछले साल जयपुर में 22 दिसम्बर को विवाह सम्मेलन हुआ था। इस बार सांगानेर में होगा तो अगले साल बगरू में।
पिछले साल जयपुर में हुए विवाह सम्मेलन का कवरेज पढऩे के लिए क्लिक करें

श्री नामदेव छीपा समाज : 51 दूल्हों ने मारा तोरण

goo.gl/Lbc6vO

राजधानी में झलकी लोक संस्कृति, नामदेव मेले का माहौल

goo.gl/FJc7fL

इस साल कहां-कहां होंगे सम्मेलन, पढऩे के लिए क्लिक करें

नामदेव समाज विवाह सम्मेलन के हंसराज नामा बने संयोजक

goo.gl/RBIQOs

सामूहिक विवाह में शादी कीजिए मगर दुरुपयोग रोकिए

goo.gl/TkdiS1

मथुरा में गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को

goo.gl/fpLXJq

Check Also

राजस्थान में रातोरात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 कलक्टरों सहित कई एसपी बदले

  जयपुर। भाजपा की भजनलाल सरकार ने रविवार रात प्रशासनिक मशीनरी में भारी बदलाव करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *