Breaking News
Home / breaking / हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

hazi ali dargah

मुंबई। बांबे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने से पहले हाजी अली दरगाह प्रबंधन इस मामले में विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। बांबे हाई कोर्ट ने हाजी अली मजार क्षेत्र में महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी को हटा दिया था। हालांकि बांबे हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में जाने के लिए अपने ही फैसले पर अमल करने के लिए छह सप्ताह तक की रोक लगा दी है।

add

हाजी अली दरगाह के न्यासी सोहैल खांडवानी ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर इस मुद्दे पर हमने विस्तार से चर्चा करके प्रबंधन के हर एक सदस्य की राय मांगी है। सदस्यों की राय आने के साथ ही हम अन्य पक्षकारों के विचार जानने के लिए बैठक करके निर्णय लेते हुए सुप्रीम कोर्ट में जाने के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी शुक्रवार को धार्मिक विद्वानों के साथ बैठक करके मुंबई तथा दिल्ली स्थित परिषदों से भी परामर्श लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि भारतीय और इस्लामिक वास्तुकारी का अद्भुत नमूना हाजी अली दरगाह दरअसल सैयद पीर हाजी अली शाह बुखारी की मजार है। यहां महिलाओं को साल 2012 तक मजार तक जाने की इजाजत थी, लेकिन बाद में धार्मिक परंपराओं के नाम पर महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *