Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / रास नहीं आए पानी पताशे, 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी

रास नहीं आए पानी पताशे, 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी

pani patashe
छिंदवाड़ा। जिले के खूट पिपरिया गांव में होली के अवसर पर मढई का मेला में पानी पताशे खाने के बाद लगभग 200 लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। तबीयत बिगड़ने वालों में कुछ महिलाओं और बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।

होली के मौके पर चौरई के पास गांव खूट पिपरिया में मढई का मेला लगता है। इस बार भी इस मेले में हजारों लोग आए थे। मेले का आनंद उठा रहे कुछ लोगों ने यहां पानी पताशे खाए, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। बताया गया कि करीब 200 लोगों की तबीयत खराब होने पर उन्हें चौरई के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 50 से अधिक गंभीर रूप से घायलों को छिंदवाड़ा भेजा गया है, इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Check Also

रेलवे का गैंगमेन साबिर डिटोनेटर से उड़ाना चाहता था ट्रेन!

  खण्डवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में इटारसी-भुसावल रेलवे ट्रेक पर डिटोनेटर ब्लास्ट मामले में रेलवे सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *