रतलाम । यहां से करीब 16 किमी दूर नामली इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक बस पानी से भरी खदान में गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे की वजह टायर फटना बताया जा रहा है। घायल यात्रियों के अनुसार रतलाम से जावरा जा रही इस बस ने करीब 6 पलटी खाईं।
मौके पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया। इस हादसे में 13 लोग जख्मी हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक 11 लोगाें के शव खदान से निकाले जा चुके हैं।
चश्मदीदों के मुताबिक बस की स्पीड काफी तेज थी। खदान के पास अचानक टायर फट गया और बस 5-6 पलटी खाते हुए खदान में गिर गई।
राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। दो जेसीबी से बस को खदान से निकाल लिया गया है। गोताखोर खदान में डूबे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।