नहीं हो सकी शिनाख्त
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में मंगलवार को सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के सामने बोरे में सिर कटी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। शव का सिर गायब होने से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार घटना बीएम सेक्टर सुखलिया की है। मंगलवार को सुबह सूचना मिली कि यहां पर बोरे में किसी की सिर कटी लाश पड़ी हुई है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति को घर के सामने बंद बोरा दिखाई दिया तो उसने कौतूहलवश उसे खोल लिया। अंदर शव देखते ही उसके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान यहां पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव तो बरामद कर लिया मगर शव का सिर गायब होने से फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए एफएसएल की टीम को वैज्ञानिक जांच के लिए बुलाया।
पुलिस का अनुमान है कि मृतक कोई 45 से 50 साल का पुरूष है, उसकी कहीं और सिर व जांघ के नीचे का हिस्सा काटकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में बांधकर देररात से आज सुबहके बीच घटनास्थल पर फैंका गया है। शरीर पर मात्र चड् डी पहने मृतक के हाथ बंधे पाए गए। बैठी अवस्था में शव को एक चादर में लपेटा गया, फिर उसे गठरी की तरह बोरे में बंद कर बांधा गया। देररात तक वहां कुछ नहीं था मगर आज सुबह करीब पांच बजे वो बोरा मकान नंबर डीएम-99 के दरवाजे के सामने रखा मिला।
लाश मिलने की सूचना पर सीएसपी अजय जैन, टीआई शशिकांत चोरसिया अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल इलाके में पूछताछ कर ये जानने का प्रयास कर रही है कि उस बोरे को कौन व कब वहां छोड़कर गया है। साथ ही पुलिस आसपास के इलाके में मृतक के कटे हुए सिर को भी खोज रही है।