Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / फेसबुक पर नादानी ले डूबी किसान को

फेसबुक पर नादानी ले डूबी किसान को

facebook2
महिला टीचर ने दर्ज कराया मामला
इंदौर। महिला टीचर का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर बदनाम करना एक किसान को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने महिला टीचर को फेसबुक पर एक अपराधी के रूप में पेश किया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक मनुश्री नगर में रहने वाली महिला टीचर ने रशीद पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला टीचर ने अपनी शिकायत के साथ फेसबुक का स्क्रीन शॉट्स भी पुलिस को सौंपा है।

महिला टीचर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे 10 दिन पहले ही पता चला था कि आरोपी रशीद पटेल ने उसके फोटो को फेसबुक पर अपलोड किया है। महिला शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो डालकर उसके साथ लिखा दिया कि वो शातिर अपराधी है, कई अन्य लड़कियां भी उसके साथ हैं। वे सभी इज्जतदार लोगों को थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लेती हैं।
इससे भी बचें
व्हाट्स अप या फेसबुक पर आई पोस्ट की सत्यता परखे बिना आगे फारवर्ड करना या कॉपी पेस्ट करना महंगा भी साबित हो सकता है। इससे बचना होगा।

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *