रतलाम। सिंन्धी समाज को लेकर फेसबुक पर एक अशोभनीय टिप्पणी से सिंधी समाज नाराज हो गया।
इस विवादित बयान पर सिन्धु सेना के राष्ट्रीय संरक्षक देवानंद फेरवानी ने कड़ी आपत्ति लेते हुए कहा कि शांति और सौहार्द की मिसाल सिन्धी समाज की भावना आहत हुई है। इससे पुरे देश के समाजजनों में रोष व्याप्त है।
सिंधी समाज के फेरवानी ने फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले सरबजीतसिंह वार्या पर कार्रवाई की मांग की। श्री फेेरवानी के नेतृत्व में सिंधी नवयुवकों ने हाथ में धर्मध्वजा लेकर वार्या के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो बत्ती पहुंचे यहां उन्होने सरबजीतसिंह वार्या के पुतला दहन किया एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कमल गुरनानी, अध्यक्ष रमेश चौथयानी, पंकज शर्मा, सुमीत कुकरेजा, हाशु कल्याणी, गिरीश वाधवानी, अशोक डबरानी, राजू केवलानी, रोहित बदलानी, दिलीप आडवानी, राजू केवानी, मुरली फुलवानी, जवाहर परयानी, अनिल जसूजा, राजू भाग्यवानी, हरिश जेठानी, अमित छाबड़ा, मयूर परयानी, तुलसी बहरानी, नरेन्द्र मेघानी, करण सतवानी, कमलेश मोत्यानी, मुकेश गुरनानी, सौरभ मोदी,राहुल गुरनानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।