भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चमत्कारिक रूप से एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आने के बावजूद सही सलामत बच गया। मामला हबीबगंज स्टेशन का हैं।
बैतूल में ग्राम निवेश में सहायक संचालक अनूप सिंह किसी काम से भोपाल आए हुए थे। सोमवार सुबह पौने ग्यारह बजे वे वापसी के लिए हबीबगंज स्टेशन पहुंचे थे। यहां दक्षिण एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई थी। ट्रेन चल चुकी थी, इसलिए जल्दबाजी में अनूप चलती ट्रेन में ही चढऩे लगे। इसी दौरान दौड़ते हुए जैसे ही अनूप ट्रेन की सीढिय़ों पर खड़ा हुआ, उनका पैर फिसल गया और वे सीढ़ी और दीवार से टकराते हुए प्लेटफॉर्म के नीचे जा गिरे।
पटरी पर व्यक्ति को गिरता देख स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। मौत को इतना करीब से देखने के बाद भी अनूप ने संयम बनाए रखा और समझदारी दिखाते हुए दीवार से चिपके रहें। किसी ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोका। तब तक तीन बोगियां अनूप के ऊपर से गुजर चुकी थी। लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला। हादसे के बाद घबराहट के कारण अनूप को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी लेकिन उनकी समझदारी के चलते उन्हें नया जीवनदान मिल गया।