नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए नवगठित संत शिरोमणि नामदेव सहायता मिशन का विधान जल्द ही बनाया जाएगा। इसके लिए प्रमुख संरक्षक मंडल के सभी सदस्य की पहली बैठक 15 से 25 अक्टूबर के बीच होगी।
संस्थापक लक्ष्मी बाबू नामदेव गढ़ाकोटा, सागर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों की सर्वसम्मति से मिशन की लिखित नियमावली एवं विधान(बायलॉज) बनाना होगा। बैठक में यह भी नीति बनाई जाएगी कि किस प्रक्रिया से सहायता राशि समाज के जरूरतमंद को उपलब्ध करानी है। फिलहाल यह प्रस्ताव आया है कि जिस क्षेत्र के जरूरतमंद समाजबंधु को आर्थिक सहायता प्रदान करनी है, उस क्षेत्र की समिति बैठक में प्रस्ताव पारित करके मिशन अध्यक्ष को सौंपेगी। इस प्रस्ताव पर चर्चा कर मिशन की ओर से सहायता मुहैया कराई जाएगी। अंतिम नीति का निर्धारण बैठक के बाद हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मिशन से संबंधित जानकारी के लिए समाजबंधु मिशन अध्यक्ष अजय नामदेव से उनके मोबाइल नंबर +918871077078 पर संपर्क कर सकते हैं।