नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। संत शिरोमणी नामदेव सहायता मिशन की रविवार को भोपाल के दादाजी धाम में सफलतापूर्वक संपन्न हुई पहली बैठक के साथ ही पारदर्शिता की अनोखी पहल भी हुई। बैठक के बाद आयोजक बंधुओं ने बैठक में एकत्र राशि का तमाम हिसाब समाज के सामने प्रस्तुत किया।
बैठक का उद्देश्य जरूरतमंद समाजबंधुओं की आर्थिक मदद के लिए गठित संत शिरोमणी नामदेव सहायता मिशन का बायलॉज व नियमावली बनाने के संबंध में चर्चा करना था।
बैठक में करीब दस राज्यों के प्रमुख समाजबंधुओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया था। बैठक से पहले यह भी तय हुआ था कि मिशन में परमार्थ के लिए आने वाली राशि में से एक पाई भी बैठक आदि पर खर्च नहीं की जाएगी। बैठक का खर्च संबंधित समाजबंधु अपनी जेब से वहन करेंगे।
इसी की पालना में बैठक में आए समाजबंधुओं ने स्वेच्छा से बैठक खर्च की राशि एकत्र की ताकि चुनिंदा लोगों पर आर्थिक भार नहीं पड़े।
बैठक के बाद मिशन अध्यक्ष अजय नामदेव व संस्थापक बाबू लक्ष्मी नामदेव ने बैठक खर्च और एकत्र राशि का पूरा ब्यौरा सोशल मीडिया के जरिए तमाम समाजबंधुओं के समक्ष प्रस्तुत कर पारदर्शिता की अनोखी पहल की।
संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें