Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नामदेव समाज प्रगति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा साल 2017

नामदेव समाज प्रगति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा साल 2017

khemraj nama solanki add
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। देशभर के नामदेव समाज बंधु व समाज के विभिन्न घटक आगामी वर्ष 2017 को नामदेव समाज प्रगति वर्ष के रूप में मनाएंगे। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश नरसिंहपुर के समाजसेवियों की बैठक आम गांव बड़ा में हुई।

aam gaon
समाजसेवी रामकुमार नामदेव नर ने बताया कि शनिवार को संतोष नामदेव, महेश नामदेव, शेठ दिन्नू दानी बरहटा से दिनेश नामदेव, गोटेगांव से उत्तम नामदेव आदि समाजबंधु आम गांव पहुंचे। वहां स्थानीय समाजसेवी सीताराम नामदेव की अगुवाई में समाजबंधुओं से मिशन 2017 पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान नगर की जनगणना कराने पर विचार विमर्श हुआ। सीताराम नामदेव ने जल्द ही सभी गांवों में रहने वाले नामदेव समाजबंधुओं की गणना कराने की स्वीकृति दी। इसके अलावा इस औपचारिक बैठक में समाजोत्थान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
रामकुमार नामदेव ने बताया कि वर्ष 2017 को नामदेव समाज प्रगति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत वे अपने-अपने क्षेत्र में समाजोत्थान के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे।

Check Also

ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या

बिजनौर। खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति-पत्नी और बेटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *