Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नामदेव समाज का सम्मान समारोह 17 जुलाई को

नामदेव समाज का सम्मान समारोह 17 जुलाई को

khemraj nama solanki add
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव शिम्पी समाज मंदिर सासवड़, तालुका – पुरंदर, जिला पुणे महाराष्ट्र की ओर से हर साल की तरह इस साल भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें शिक्षण, समाज, कला, साहित्य, संस्कृति या अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नामदेव समाज बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। खेमराज नामा सोलंकी ने बताया कि सम्मान समारोह 17 जुलाई को दोपहर 3 बजे आचार्य अत्रे सांस्कृतिक भवन, सासवड़ में आयोजित होगा।

namdev ji 5
समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र उच्च न्यायालय औरंगाबाद खंडपीठ के न्यायाधीश आनंद निरगुडे होंगे। इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त यूरोलॉजिस्ट डॉ.राजेंद्र शिंपी, म्हाडा मुंबई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आईएएस अधिकारी संभाजीराव झेंडे, विश्व भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे के अध्यक्ष चरणजीतसिंह सहानी, महाराष्ट्र के जल संपदा व जल संधारण मंत्री विजयबापू शिवतारे व सासवड नगरपालिका की नगराध्यक्ष आनंदीकाकी जगताप बतौर अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे।
समारोह में हेमाताई खांडके को जीवन गौरव पुरस्कार दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सासवड़ क्षेत्र करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से भव्य नामदेव मंदिर बन रहा है। पांच मंजिला यह मंदिर तमाम आधुनिक सुविधाओं से संपन्न होगा। सम्मान समारोह को लेकर श्री नामदेव शिंपी समाज मंदिर, सासवड़ के अध्यक्ष गोविंद रामचंद्र बोत्रे की अगुवाई में समाजबंधु तैयारियों में जुटे हैं।

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *