भूमि पूजन समारोह में हुई घोषणा
नकुड़। नकुल द्वारा बसाई गई और नकुलेश्वर महादेव की नगरी नकुड़ के इतिहास में शुक्रवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ शहर में श्री विट्ठल नामदेव मंदिर के लिए समारोहपूर्वक भूमि पूजन हुआ। सैकड़ों समाजबंधुओं की मौजूदगी में आयोजित इस भव्य समारोह में दोमंजिला मंदिर बनाने की घोषणा की गई।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मनीष नामदेव ने बताया कि भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता नामदेव मंदिर समिति कपूरगढ़ (शामली) के कोषाध्यक्ष रामकिशन नामदेव ने की। उन्होंने व दूरदराज से आए अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा खासकर महिला शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। पढ़ाई में बेटा और बेटी के बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटा अगर पढ़ता है तो एक ही घर का विकास होता है मगर बेटी पढ़ती है तो दो घरों का कल्याण होता है।
संगठन मंत्री नीरज नामदेव ने बताया कि शुक्रवार सुबह यज्ञ हवन के पश्चात ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद भूमि पूजन किया गया। नामदेव समाज ट्रस्ट नकुड़ के अध्यक्ष सुरेश कुमार नामदेव, सचिव रजनीश नामदेव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
मिथलेश देवी को साधुवाद
समारोह में मंदिर के लिए भूमि दान करने वालीं मिथलेश देवी को साधुवाद दिया गया। नकुड़ में बनने वाले श्री विट्ठल नामदेव महाराज मंदिर के लिए स्व.धर्मपाल नामदेव की धर्मपत्नी नकुड़ निवासी श्रीमती मिथलेश देवी ने भूमि दान की है।
चाय- नाश्ता और भोजन की व्यवस्था
भूमि पूजन समारोह में आए अतिथियों व समाजबंधुओं के लिए चाय-नाश्ता और भोजन की व्यवस्था नामदेव समाज ट्रस्ट नकुड़ की ओर से की गई। इस व्यवस्था की भी सभी ने सराहना की।
www.newsnazar.com