Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नकुड़ में बनेगा दोमंजिला विट्ठल नामदेव मंदिर

नकुड़ में बनेगा दोमंजिला विट्ठल नामदेव मंदिर

nakud1
भूमि पूजन समारोह में हुई घोषणा
नकुड़। नकुल द्वारा बसाई गई और नकुलेश्वर महादेव की नगरी नकुड़ के इतिहास में शुक्रवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ शहर में श्री विट्ठल नामदेव मंदिर के लिए समारोहपूर्वक भूमि पूजन हुआ। सैकड़ों समाजबंधुओं की मौजूदगी में आयोजित इस भव्य समारोह में दोमंजिला मंदिर बनाने की घोषणा की गई।

nakud2
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मनीष नामदेव ने बताया कि भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता नामदेव मंदिर समिति कपूरगढ़ (शामली) के कोषाध्यक्ष रामकिशन नामदेव ने की। उन्होंने व दूरदराज से आए अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा खासकर महिला शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। पढ़ाई में बेटा और बेटी के बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटा अगर पढ़ता है तो एक ही घर का विकास होता है मगर बेटी पढ़ती है तो दो घरों का कल्याण होता है।

nakud3
संगठन मंत्री नीरज नामदेव ने बताया कि शुक्रवार सुबह यज्ञ हवन के पश्चात ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद भूमि पूजन किया गया। नामदेव समाज ट्रस्ट नकुड़ के अध्यक्ष सुरेश कुमार नामदेव, सचिव रजनीश नामदेव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

nakud4
मिथलेश देवी को साधुवाद
समारोह में मंदिर के लिए भूमि दान करने वालीं मिथलेश देवी को साधुवाद दिया गया। नकुड़ में बनने वाले श्री विट्ठल नामदेव महाराज मंदिर के लिए स्व.धर्मपाल नामदेव की धर्मपत्नी नकुड़ निवासी श्रीमती मिथलेश देवी ने भूमि दान की है।
चाय- नाश्ता और भोजन की व्यवस्था
भूमि पूजन समारोह में आए अतिथियों व समाजबंधुओं के लिए चाय-नाश्ता और भोजन की व्यवस्था नामदेव समाज ट्रस्ट नकुड़ की ओर से की गई। इस व्यवस्था की भी सभी ने सराहना की।

www.newsnazar.com

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *