नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सासवाड़ पुणे महाराष्ट्र में इन दिनों 5 करोड़ की लागत से भव्य नामदेव मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है। पांच मंजिला मंदिर भवन देशभर के नामदेव मंदिरों के बीच मिसाल होगा।
विगत 12 अपे्रल 2015 को मंदिर का शिलान्यास हुआ था। सर्व नामदेव समाज सहित विभिन्न समाजों के सहयोग से निर्माण कार्य अपेक्षा के अनुरूप तेजी से चल रहा है। फुली एयर कंडिशनर इस मंदिर में लिफ्ट समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी।
नामदेव समाज के ही बिल्डर सूर्यकान्त क्षीरसागर की देखरेख में बन रहे इस मंदिर का कुल क्षेत्रफल 7 हजार स्क्वायर फीट है। इसमें 22 हजार स्क्वायर फीट कारपेट एरिया होगा। कुल 4 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में 5 मंजिला मंदिर भवन बनेगा।
मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, पहली मंजिल पर मंदिर व हॉल, दूसरी मंजिल पर भव्य सभागृह, तीसरी मंजिल पर आधुनिक भोजनशाला होगी। चौथी मंजिल पर सर्वसुविधायुक्त गेस्ट हाउस, लाइबे्ररी व स्टडी सेंटर होगा।
यह मंदिर पूरे समाज के लिए गर्व का विषय होगा। खास बात यह भी है कि मंदिर निर्माण में सर्व नामदेव समाज के साथ ही अन्य समाज के लोग भी पूर्ण आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …