नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। कैसा स्वर्णिम अवसर है जब महाकाल की धरती पर एक तरफ नामदेव समाजबंधु अपने पांडाल में भक्ति और सेवा कार्यों में लीन हैं तो दूसरी तरफ समाज के ही युवा कवि प्रवीण हनी नामदेव ने अपनी रचनाओं से देश-समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया। मौका था सिंहस्थ कुंभ में पं.दीनदयाल विचार प्रकाशन मध्यप्रदेश की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन का। इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में खरगोन जिले के ग्राम रजूर निवासी युवा कवि प्रवीण हनी ओमप्रकाश नामदेव को भी रचनापाठ का मौका मिला। उन्होंने अपनी रचनाओं से सभी का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने प्रवीण की वाकपुटता और भाषा प्रवीणता की प्रशंसा की। समस्त नामदेव समाज ने युवा कवि प्रवीण नामदेव को बधाई देते हुए इस क्षेत्र में उनकी सफलता की कामना की है।