नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। पूर्वजों की याद में नामदेव समाज के लोग बरसों से पूरी श्रद्धा से परम्परा निभा रहे हैं। मामला है मध्यप्रदेश नरसिंहपुर के छोटे से गांव बरहटा तहसील गोटेगांव का। यहां आषाढ़ी चौदस पर सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन किया गया।
आयोजक भारद्वाज परिवार से जुड़े समाजसेवी रामकुमार नामदेव नर ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए दूसरे शहरों में बसे यहां के मूल निवासी सभी आवश्यक रूप से भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज कन्नौज से यहां आए और यहीं बस गए। इसी याद में यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस आयोजन के तहत सभी मिलकर शोभायात्रा निकालते हैं और भगवान विट्ठल से संपूर्ण समाज की खुशहाली की प्रार्थना की जाती है। इस आयोजन में बाहर से आए समाजबंधुओं का मिलन भी होता है।