Breaking News
Home / धर्म-कर्म / ‘सिंहस्थ’ के सिक्कों की धड़ल्ले से बिक्री

‘सिंहस्थ’ के सिक्कों की धड़ल्ले से बिक्री

singhasth
उज्जैन। उज्जैन सिंहस्थ आने वाले श्रद्धालुगण अनेक विधाओं से अवगत हो रहे हैं। सिंहस्थ को चिरस्थाई स्मृति के लिए भगवान महाकाल और देवी-देवताओं एवं धार्मिक स्थलों के फोटो अपने साथ ले जाने के लिए क्रय कर रहे हैं।

पहली बार सिंहस्थ पर गिल्ट धातु का जारी सिक्कानुमा आकार दुकानों, ठेलों पर सहज उपलब्ध है। श्रद्धालु इन सिक्कों का क्रय अपने मित्रों को उपहार देने के लिए कर रहे हैं।

उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में जगह-जगह मिलने वाले सिंहस्थ सिक्कों के अग्र भाग पर श्री महाकालेश्वर  ज्योतिर्लिंग उज्जैन और पीछे सिंहस्थ महाकुंभ 2016 और बीच में अमृत कलश बना हुआ है। वैसे तो सिंहस्थ को यादगार बनाने के लिए श्रद्धालुगण अन्य उपहारों का क्रय कर रहें है जिसमें सिंहस्थ पर आधारित की-रिंग भी शामिल है, परंतु श्रद्धालुगण सिंहस्थ पर आधारित सिक्कों को दस-दस रूपये में खरीद रहे हैं।

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *