Breaking News
Home / धर्म-कर्म / महाकाल की तर्ज पर गुप्तेश्वर की निकलेगी सवारी

महाकाल की तर्ज पर गुप्तेश्वर की निकलेगी सवारी

 

    जबलपुर। महाकाल उज्जैन की तर्ज पर शहर में भी भगवानभोलेनाथ की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी।

mahakal

श्रावण के दूसरे सोमवार 1 अगस्त को सुबह 10 बजे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ होगी। साधु-संत एवं महात्माओं के साथ शाही सवारी में हजारों भक्त शामिल होंगे, जो गुप्तेश्वर महादेव की पालकी को नगर भ्रमण कराएंगे। शाही सवारी यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

स्वामी मुकुंददास महाराज, आचार्य कृष्णकांत चतुर्वेदी एवं पूर्व पार्षदपंकज पांडे ने बताया कि शाही सवारी यात्रा गुप्तेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर अर्धनारीश्वर मंदिर वाली गली से कृपाल चौक, शक्ति नगर चौक, सेठी नगर, एमजीएम, महर्षि स्कूल, अनगढ़ महावीर, छोटी लाइन, शास्त्री ब्रिज, बसस्टैण्ड, गंजीपुरा, फुहारा,  मिलौनीगंज होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद यात्रा वापस गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचकरसमाप्त होगी।

add

यात्रा में मुख्य रूप से जगद्गुरु महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज, गौ पालन गोर्ड अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, स्वामी रामदास, दंडी स्वामी कालिकानंद, स्वामी पगलानंद, स्वामी नरसिंहदास, स्वामी राधे चैतन्य, बाबा मोहनदास, स्वामी चंद्रशेखरानंद, स्वामी कालीनंद, डॉ.कैलाश गुप्ता, विधायक तरुण भनोत, मंजुला द्वारका मिश्रा, राजा रजक, दिलीप अग्रवाल आदि ने लोगों से उपस्थिति की अपील की है।

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *