Breaking News
Home / करियर / भारतीय फौज में भर्ती प्रक्रिया अब होगी ऑनलाइन

भारतीय फौज में भर्ती प्रक्रिया अब होगी ऑनलाइन

army
चंडीगढ़। भारतीय फौज में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है। कोई भी 10वीं पास नवयुवक भारतीय फौज की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकता है।

इस बात की जानकारी देते आज यहां पंजाब रक्षा सेवाएं विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय फौज की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया बहुत ही सुखद है व कोई भी नवयुवक अपने घर से या किसी साइबर कैफे पर जाकर अपने आप को भारतीय फौज की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करवा सकता है।

प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक नवयुवक शीघ्रतिशीघ्र अपने आप को रजिस्टर्ड करवाएं ताकि उन्हें फार्म भरते समय आसानी रहे क्योंकि ऑनलाइन फार्म की यह सुविधा भर्ती रैली से दो माह पहले दी जाएगी और निश्चित तिथि से 15 दिन पूर्व बंद कर दी जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नवयुवक को इस संबंधी कोई मुश्किल पेश आती है तो वह संबंधित जिला रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय में या चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में संपर्क कर सकता है।

Check Also

अग्निवीरों को तोहफा : रेलवे भर्ती में मिलेगा 15 फीसदी आरक्षण

नई दिल्ली। रेलवे अपने विभिन्न विभागों के तहत सीधी भर्ती में अग्निवीरों को गैर-राजपत्रित पदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *