Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / चुनरी पहन मातारानी की भक्ति में झूमी नामदेव समाज की महिलाएं

चुनरी पहन मातारानी की भक्ति में झूमी नामदेव समाज की महिलाएं

add-godreg
भीलवाड़ा में दो दिवसीय नामदेव गरबा उत्सव
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव के पहले दिन शनिवार रात चुनरी पहनकर समाज की महिलाएं मातारानी की भक्ति में गरबा ताल पर थिरकीं। जबकि पुरुष कुर्ता पायजामा में गरबा कर रहे थे। यह ड्रेस कोड था।

bhilwara-garbabhilwara-garba1bhilwara-garba2addbhilwara-garba3
आज रविवार रात महिला राजपूती पोशाक या राजस्थानी बेस पहनकर और पुरुष कुर्ता पायजामा या धोती कुर्ता पहनकर गरबा करेंगे।

bhilwara-garba5
मेवाड़ महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद मेहर व महामंत्री बालमुंकुद तोलम्बिया के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से नवरात्र के शुभ अवसर पर दो दिवसीय गरबा का आयोजन किया गया। संजय कॉलोनी स्थित संत नामदेव भवन में आकर्षक पांडाल सजाया गया व मातारानी की प्रतिमा विराजमान की गई। समाजबंधुओं ने पूजा अर्चना के बाद गरबा किया। देर रात तक महिलाएं, बालक-बालिकाएं व पुरुष गरबा गीतों पर थिरके।
गरबा के निर्णायक सुरेश खंडेलवाल, डॉ.श्रीमती शशि पांडे व श्रीमती इंद्रा सुवाणा थीं। रविवार को भी शाम 7.15 बजे से गरबा होगा।

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *