भीलवाड़ा में दो दिवसीय नामदेव गरबा उत्सव
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव के पहले दिन शनिवार रात चुनरी पहनकर समाज की महिलाएं मातारानी की भक्ति में गरबा ताल पर थिरकीं। जबकि पुरुष कुर्ता पायजामा में गरबा कर रहे थे। यह ड्रेस कोड था।
आज रविवार रात महिला राजपूती पोशाक या राजस्थानी बेस पहनकर और पुरुष कुर्ता पायजामा या धोती कुर्ता पहनकर गरबा करेंगे।
मेवाड़ महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद मेहर व महामंत्री बालमुंकुद तोलम्बिया के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से नवरात्र के शुभ अवसर पर दो दिवसीय गरबा का आयोजन किया गया। संजय कॉलोनी स्थित संत नामदेव भवन में आकर्षक पांडाल सजाया गया व मातारानी की प्रतिमा विराजमान की गई। समाजबंधुओं ने पूजा अर्चना के बाद गरबा किया। देर रात तक महिलाएं, बालक-बालिकाएं व पुरुष गरबा गीतों पर थिरके।
गरबा के निर्णायक सुरेश खंडेलवाल, डॉ.श्रीमती शशि पांडे व श्रीमती इंद्रा सुवाणा थीं। रविवार को भी शाम 7.15 बजे से गरबा होगा।