Breaking News
Home / breaking / GPS के चक्कर में कार सहित पहुंचा नदी में, तब उड़े होश

GPS के चक्कर में कार सहित पहुंचा नदी में, तब उड़े होश

 

add kamal

शंघाई। जाना था जापान, पहुंच गए चीन..यह गीत भले सुनने में अच्छा लगे लेकिन किसी के साथ ऐसा बीत जाए तो इसका दर्द वही समझ सकता है। चीन में ऐसा ही हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्नोलॉजी ने एक शख्स को मुसीबत में डाल दिया।
ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम ( GPS) के जरिए अपनी मंजिल की ओर जा रहा वह शख्स कार सहित नदी में पहुंच गया। पुलिस में 12 घण्टे की मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई।

02-48-20-images
हुआ कुछ यूं कि वह शख्स अपनी कार से सफर कर रहा था। मंजिल तक पहुंचने के लिए GPS का सहारा लिया। वह GPS के रास्ते को फॉलो करते हुए जा रहा था और उसने अपनी कार एक नदी में उतार दी।
नदी के बीच फंसने पर उसके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसकी जान बचाई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …