News NAZAR Hindi News

राम मंदिर को लेकर पोस्टरों में शरारत, पुणे का मौलाना परेशान


लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई की याचिका खारिज कर दी है। इसी बीच यूपी के कई शहरों में लगे पोस्टरों ने पुणे के एक मौलाना की नींद उड़ा दी है।

इस पोस्टर में मौलाना को राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते बताया गया है। हालांकि मौलाना का कहना है कि वह पुणे में रहता है, यूपी में उसके नाम से अज्ञात लोगों ने पोस्टर लगाकर शरारत की है।

फोन आए तो पता लगा


पुणे के मौलाना शाबीह अहसान काजमी का कहा है कि वह पुणे में रहते हैं। उन्हें लखनऊ गए हुए 8-9 महीने हो चुके हैं। गुरुवार को अचानक उनके पास लखनऊ से कई शुभचिंतकों के फोन आए। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के समर्थन में उनके पोस्टर यूपी में लगे हैं। कुछ लोगों ने इसकी सराहना की तो कई लोगों ने आलोचना भी की। यह पता लगते ही मौलाना चौंके। कुछ लोगों ने उन्हें वाट्स अप पर इस पोस्टर की तस्वीर भी भेजी। इस पर मौलाना ने शुक्रवार को पुणे में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।

यह लिखा है पोस्टरों में

लखनऊ समेत कई शहरों में लगाए गए इन पोस्टरों में कई मुस्लिम नेताओं की तस्वीर छपी है। पोस्टर में लिखा है -हो जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण, मुस्लिमों का यही अरमान।