चंडीगढ । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बर्खास्त किए श्री अकाल तख्त साहिब के पांच प्यारों ने अपना अलग से सचिवालय खोलने का ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान से एसजीपीसी फिर से सकते में आ गई है। यह अकाल तख्त के इतिहास में पहली बार होगा जब सामांतर कार्यालय होगा। पांच प्यारों की माने तो उन्होंने यह ऐलान संगत की मांग पर किया है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने का फैसला वापस लेने पर स्पष्टीकरण की मांग करने पर इन पांच प्यारों को बर्खास्त किया गया था। श्री अकाल तख्त साहिब में अमृत संचार की सेवा करने वाले इन पांच प्यारों ने इस सचिवालय को स्थापित कर एक बार फिर शिरोमणी समिति को चुनौती दी है। इन का कहना है कि पंथ जत्थेदारों को नकार चुका है।