News NAZAR Hindi News

जहर के सौदागर पकड़े, 250 करोड़ का सर्प विष बरामद

 

चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। जलपाईगुड़ी के बेलाकोवा वन विभाग के कर्मचारियों ने सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर करीब 250 करोड़ रूपये के सांप के विष के साथ चार तस्करों धर दबोचा।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात फुलबाड़ी इलाके से तस्करों को रंगे हाथ दबोचा गया। सांप के जब्त विष का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 250 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि व्यापक स्तर पर सांप के विष की तस्करी की खुफिया जानकारी के बाद वन विभाग के कर्मचारियों का एक दल कल देर रात फुलबाड़ी के निकट घात लगाकर तस्करों का इंतजार करने लगे।


जलपाईगुड़ी के बेलाकोवा के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में चलाये गये विशेष अभियान में सांप के विष के साथ तस्कर सुजय दास, विपुल सरकार, पिंटू बंदोपाध्याय व अमल नूबिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। श्री दत्त ने बताया कि तस्करों में सुजय, विपुल एवं पिंटू पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के रहनेवाले हैं वहीं अमल मालदा का रहनेवाला बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सांप के विष को प्लास्टिक के बने विशेष जार में रखा गया है। तस्करों से पूछताछ से जानकारी मिली है कि सांप का विष सितम्बर महीने में फ्रांस से बंग्लादेश लाया गया। वहां से दक्षिण दिनाजपुर जिले लाया गया फिर यहां से कोलकाता और कोलकाता से सिलीगुड़ी लाया गया। तस्करो को पास से एक पिस्तौल और बोलेरो गाड़ी भी मिली है। रेंजर ने तस्करी में अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े रहने की आशंका जताई है। सभी तस्करों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।