Breaking News
Home / Uncategorized / छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो-कमेंट पोस्ट

छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो-कमेंट पोस्ट

सहरसा। जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 18 की एक छात्रा के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है ।

छात्रा के पिता ने सदर थाने में दिये आवेदन में विभिन्न नंबरों का विवरण देते हुए कहा है कि फर्जी फेसबुक बनाकर मेरी पुत्री की तस्वीर तथा फोटो प्रोफ़ाइल में मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की भी तस्वीर लगा दी गई है जबकि इस आईडी पर छह विभिन्न मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो व कमेंट अपलोड किया जाता है।

उन्होंने कहा है कि इस माध्यम से उनकी पुत्री को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की जा रही है ।

इस आईडी की जानकारी मिलने के बाद पूरे परिवार के लोग तनाव में हैं। पुत्री को काफी आघात पहुंचा है। परिवार के लोगों को इस बात की भी चिंता सता रही है कि लड़की की शादी-ब्याह में भी भविष्य में दिक्कत आ सकती है ।

इस मामले में सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की प्राथमिकी आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर मोबाइल नंबर व फेसबुक आईडी की पता लगाई जा रही है ।

Check Also

8 मार्च बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम …