अमरजीत संधू की 24 गोलियां मारकर हत्या
चंडीगढ । कनाडा में जाने-माने सिख बिजनेसमैन अमरजीत संधू की 24 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। 56 साल के संधू ब्रिटिश कोलंबिया, कैनेडा के रिचमंड शहर की गुरुद्वारा राजनीति में काफी सक्रिय थे। उनकी हत्या को भी इसी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
घटना के समय संधू वैंकूवर डाउनटाउन में कुछ लोगों को लंगर देकर लौट रहे थे। इसी दौरान हमलावर उनके पीछे लग गए और गाड़ी रुकते ही गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है। घटनास्थल के आसपास के एरिया से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए जा रहे हैं। संधू इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के सदस्य रह चुके है। वे सैंडहिल डेवलपमेंट कंपनी के सीईओ थे।
25 मई, 1986 को पंजाब के मंत्री मलकीयत सिंह सिद्धू कैनेडा में थे। वहां उन पर हमला हुआ, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। संधू पर हमले की साजिश का आरोप लगा। उन्हें अरेस्ट भी किया गया। बाद में संधू सरकारी गवाह बन गए और बच गए। इस मामले में 1987 में 4 लोगों को 20 साल की सजा सुनाई गई थी।