Breaking News
Home / breaking / OMG : घुटने या पैरों में दर्द है तो इस मंदिर में चढ़ाइए चप्पल

OMG : घुटने या पैरों में दर्द है तो इस मंदिर में चढ़ाइए चप्पल


आमतौर पर किसी के घुटने या पैरों में दर्द होता है तो वह डॉक्टर की शरण में जाता है लेकिन कनार्टक में श्रद्धालुओं के लिए इस दर्द का इलाज है गुलबर्ग जिले में स्थित लकम्‍मा देवी का मंदिर। यहां चप्पल चढ़ाने की अनोखी परम्परा है।
यहां खास तौर पर हर साल ‘फुटवियर फेस्टिवल’ होता है, जिसमें दूर-दराज के गांवों से लोग चप्‍पल चढ़ाने आते हैं। इस फेस्टिवल में मुख्‍य तौर पर गोला (बी) नामक गांव के लोग बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं. यह फेस्टिवल अजीब-गरीब रिवाजों के कारण प्रसिद्ध है।

यह फेस्टिवल दीपावली के छठवें दिन मनाया जाता है। यहां लोग आकर मन्‍नत मांगते हैं और उसके पूरा होने के लिए मंदिर के बाहर स्थित एक पेड़ पर चप्‍पलें टांगते हैं।

लोगों का मानना है कि इस तरह चप्‍पल चढ़ाने से ईश्‍वर उनकी बुरी शक्तियों से रक्षा करते हैं और माताजी उनके घुटने एवं पैरों की तकलीफ दूर करती हैं।
इस मंदिर में हिन्दू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी आते हैं। माना जाता है कि माताजी भक्‍तों की चढ़ाई गई चप्‍पलों को पहनकर रात में घूमती हैं और उनकी रक्षा करती हैं।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …