News NAZAR Hindi News

रेलवे ने शुरू की ‘भारत दर्शन ट्रेन’, 13 दिनों की होगी यात्रा

नई दिल्‍ली। आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आज से ‘भारत दर्शन ट्रेन’ शुरू करने जा रहा है। 29 अगस्त से यात्रा को जाने वाली यह ट्रेन वापस 12 सितंबर को लौटेगी यानी कुल 13 दिनों की यह धार्मिक यात्रा होगी। भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी।

 

यह भी देखें

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12285 रुपए है। 11 रात और 12 दिन की इस यात्रा में यात्रियों के ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर करने, धर्मशाला या होटल में ठहरने की व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्हें तीनों टाइम का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी।