Breaking News
Home / breaking / जोगणियां माता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

जोगणियां माता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

 

jogniya mata
बेगूं। मेवाड़ क्षैत्र के प्रमुख दैव्य स्थल जोगणियांमाता मंदिर के जीर्णोद्धार पर छह करोड़ की लागत से मंदिर योजना पर कार्य शुरू हुआ। मकराणा के सफेद पत्थर पर तराशी पाषाण शिलाएं जोगणियांमाता पहुंची तो उनकी पूजा अर्चना की गई। संस्थान के सदस्य सत्यनारायण जोशी ने बताया जोगणियांमाता मंदिर जीर्णोद्धार का प्रथम चरण शुरू हो गया है। प्रथम चरण में लगभग छह करोड़ की लागत आएगी। लगभग 15 महिने के प्रथम चरण मे जोगणियांमाता निज मंदिर, दर्शन मण्डल व परिक्रमा मण्डल निर्मित होगा। निज मंदिर में महाकाली, महा सरस्वती व महा लक्ष्मी की प्रतिमाएं विराजित होगी। मंदिर जीर्णोद्धार के लिए मकराणा के सफेद पत्थर पर तराशी गई शिलाएं गुरूवार को जोगणियांमाता पहुंची। पाषाण खण्डों पर उत्कीर्ण शिलाओं का विधि पूर्वक पूजन किया गया। शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल जोशी की मौजूदगी में शीला पूजन किया गया। इस अवसर पर बानोडा बालाजी के पण्डित कैलाश शर्मा, देवीलाल धाकड़, राकेश कुमार, नवलराम गुर्जर आदि आदि मौजूद थे।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *