दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सोमवार को सुपर ओवर में हराकर आईपीएल 13 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और तालिका में सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया। बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने सुपर ओवर में विजयी रन बनाया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने ओपनर देवदत्त पडिकल (54), उनके साथी बल्लेबाज आरोन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों तथा शिवम दुबे के तूफानी नाबाद 27 रनों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए जबकि मुंबई ने ईशान किशन के 99 और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। स्कोर टाई हो गया और मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में चला गया। यह आईपीएल 13 का दूसरा सुपर ओवर था।
मुंबई ने नवदीप सैनी के सुपर ओवर में सात रन बनाए जबकि बेंगलुरु ने जसप्रीत बुमराह के सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर ली। बेंगलूरु की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मुंबई की तीन मैचों में दूसरी हार है।