खुशखबरी : भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती
December 12, 2016
breaking, स्पोर्ट्स
|
मुंबई। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। अश्विन ने दूसरी पारी में भी 6 और मैच में कुल 12 विकेट लिये। चेन्नई में खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट केवल औपचारिक बनकर रह गया है। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 195 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने इस मैच की दोनों पारियों में 6-6 विकेट लेने का काम किया। पांचवें दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद अश्विन ने बेयरस्टो को 51 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह अपने कल के स्कोर में केवल एक रन ही जोड़ सके।
इसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और उन्हें 00 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अश्विन का अगला शिकार आदिल रशीद (2) बने। अश्विन ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने मैच का आखिरी विकेट एंडरसन (02) को आउट करके लिया। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की ही दूसरी गेंद पर जेनिंग्स (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद जडेजा ने कुक (18) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। मोइन अली को तो जडेजा ने खाता तक खोलने का मैका नहीं दिया। रूट (77) को जयंत यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। अश्विन कहां पीछे रहने वाले थे। उनकी गेंद पर स्टोक्स 18 रन बनाकर आउट हुए।
चौथे दिन की आखिरी गेंद पर अश्विन ने जैक बॉल (2) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा भारत को छठी कामयाबी दिलाई। इससे पहले भारत की पहली पारी 631 रन पर सिमटी गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 231 रन की बढ़त मिली। भुवनेश्वर कुमार 9 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे और भारत की पहली पारी सिमट गई।
विराट कोहली 235 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जयंत यादव ने शतक जमाने के बाद का ध्यान भटका और 104 रन पर रशीद की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। इंग्लैंड की पूरी टीम 400 रन पर आउट हो गई थी।
इंग्लैंड की ओर से कीटन जेनिंग्स ने 112, जो बटलर ने 76, मोइन अली ने 50 और एलेस्टर कुक ने 46 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से पहली पारी में केवल स्पिनरों को ही सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।
|