News NAZAR Hindi News

हमारा लक्ष्य आक्रामक क्रिकेट खेलना-रहाणे


पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार से यहां शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में हमारा लक्ष्य आक्रामक क्रिकेट खेलना और यहां वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाना है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरे का अच्छा अंत करना महत्वपूर्ण है।
भारत ने एंटीगा में पहला और सेंट लूसिया में तीसरा टेस्ट जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना रखी है। जमैका में दूसरा टेस्ट ड्रा रहा।


उन्होंने कहा कि 3-0 अच्छा नतीजा होगा और हमारा दीर्घकालीन लक्ष्य नंबर एक टेस्ट टीम बनना है। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम वर्तमान में जिएं। जैसा कि विराट कोहली ने पहले कहा कि हम मैदान पर खुद को पेश करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि हम यहां फिर दबदबा बनाना चाहते हैं जैसे कि हमने पहले तीन टेस्ट में किया।
रहाणे ने कहा कि हम इस श्रृंखला में प्रत्येक दिन दबदबा बनाना चाहते हैं और अब तक प्रत्येक टेस्ट में दबदबा बनाया है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम नियमित तौर पर इस प्रक्रिया का हिस्सा रहें और नंबर एक टीम बनने के बारे में सोचें।
तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा को मौका दिए जाने के कारण रहाणे के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि इसमें काफी अंतर नहीं है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे सामंजस्य बैठाते हैं और उस क्रम पर हालात का कैसे आकलन करते हैं। मेरे लिए अगर मैं चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो हालात का अच्छी तरह आकलन करना महत्वपूर्ण है और किसी और चीज के बारे में सोचने की जगह उसी के मुताबिक खेलना है। इसलिए क्रम मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता और इसलिए टीम प्रबंधन मुझे जहां बल्लेबाजी के लिए कहेगा मैं वहां बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।