News NAZAR Hindi News

सानिया-हिंगिस फाइनल में

sania hingis

बीजिंग। विश्व की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस का इस साल स्वप्निल अभियान चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है और दोनों खिलाड़ी एक साथ साल के अपने आठवें खिताब से एक कदम दूर रह गई हैं।
सानिया और हिंगिस की टॉप सीड जोड़ी ने महिला युगल सेमीफाइनल में शुक्रवार को चीनी जोड़ी चेन लियांग और या फान वांग को 66 मिनट में 6-2, 6-3 से धो दिया। विजेता जोड़ी ने नौ मिनट में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि विपक्षी जोड़ी चार में से दो ब्रेक अंक ही भुना पाई।
सानिया-हिंगिस ने पूरे मैच के दौरान लाजवाब प्रदर्शन किया और अपनी पहली सर्विस पर 65 फीसदी और दूसरी सर्विस पर 55 फीसदी अंक बटोरे। पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में भी विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
इस साल विंबलडन और यूएस ओपन के महिला युगल खिताब सहित एक साथ कुल सात खिताब जीत चुकी सानिया-हिंगिस की जोड़ी यदि चाइना ओपन में भी परचम लहराती है तो यह उनका साल का आठवां और सानिया का कुल नौवां खिताब होगा।
सानिया-हिंगिस का फाइनल में कैसी डैलाकुवा और यारोस्लावा श्वेदोवा तथा हाओ चिंग चान और युंग जान चान के बीच दूसरे सेमी फाइनल की विजेता जोड़ी के साथ मुकाबला होगा।